डाक विभाग से मंगाएं बिहार की मशहूर शाही लीची और जर्दालु आम, ऑनलाइन करें बुकिंग

डेस्क : शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’। नाम सुनते ही आंखों में चमक आ जाती है। मुंह में पानी आ जाता है और मन को इन स्वादिष्ट फलों का स्वाद लिये बिना चैन नहीं आता। इसी मौसम में बाजारों में इन दोनों फलों की भरमार रहती है। खासकर, बिहार के फल बाजारों में। लेकिन, लॉकडाउन के कारण अभी ये फल पर्याप्त मात्रा में फल बाजारों में नहीं पहुंच पाएं हैं। फिर भी चिंता की कोई बात नहीं हैं। बिहार सरकार ने भारतीय डाक के साथ मिलकर राज्य के कुछ शहरों में इन फलों की होम डिलीवरी की तैयारी कर ली है। इससे अब शाही लीची और जर्दालु आम के शौकीन लॉकडाउन के इस समय में भी घर बैठे अपने पसंदीदा फलों का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।

इन शहरों में होगी डिलीवरी: आपको बता दें कि यह सुविधा भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पटना के लिए होगी। दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उत्पादकों को फल बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उस दौरान बिचौलियों ने काफी फायदा उठाया था। किसानों और आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के बागवानी विभाग और भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा 2020 के लॉक डाउन के दौरान करार किया गया था। इसके अनुसार डाक विभाग इन फलों को लोगों के घरों तक पहुंचाएगा। लीची की बुकिंग न्यूनतम दो किलोग्राम और आम की कम से कम पांच किलोग्राम तक की होनी है। इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी के कारण किसानों और आम लोगों को फायदा होगा।