बिहार में पंचायत चुनाव शुरू होते ही मतदान केंद्र पर चली कई राउंड गोलियां, पुलिसकर्मी और प्रत्याशियों के बीच झड़प

न्यूज डेस्क: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार यानी आज से शुरु हो गया। इसी बीच बिहार के औरंगाबाद जिले के नौगढ़ पंचायत के विशेन गांव स्थित बूथ नंबर 144-145 में मतदान के दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग की सूचना मिली है। घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है, कि अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग के साथ महिला प्रत्याशी तथा तैनात पुलिसकर्मियों को भी धमकाया है। जब पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को खदेड़ा तो उनके समर्थक भी पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। फिर पुलिस को मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उसके बाद चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर मुखिया पद के 2 प्रत्याशियों ने तैनात महिला पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कह रहे थे की “अगर इस मतदान केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हुई तो तुमको नौकरी से निकलवा देंगे।” यह बात सुन मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन प्रत्याशियों को डांट कर भगा दिया। बस होना क्या था। गुस्से में आग बबूले प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई राउंड फायरिंग की। देखते ही देखते इलाकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

प्रथम चरण का शुरू हुआ है चुनाव मालूम हो कि आज प्रथम चरण में सूबे के 10 जिलों एवं 12 प्रखंडों के 2119 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। आयोग की माने तो हर मतदान केंद्रों पर छह मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है ताकि आम लोगों को किसी भी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि सुबह 10 बजे तक जहानाबाद में 10 फीसदी, औरंगाबाद में 12 फीसदी, मुंगेर में 5 फीसदी, बांका में 8 फीसदी, नवादा में 8, कैमूर में 10 % गया 12% और अरवल में 9.5 % तक मतदान हुआ।