बिहार में नीतीश कैबिनेट में 560 नए पदों के सृजन को दी स्वीकृति, कुल 13 एजेंटों पर लगी मुहर

डेस्क : बिहार में परिवहन विधि- विभाग में बड़े पैमाने पर क्लर्क की बहाली होगी। आज बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक थी और इस बैठक में कुल 13 एजेंटों पर मुहर लगी है। आज की कैबिनेट बैठक में विधि विभाग और परिवहन विभाग में बड़ी संख्या में 560 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है। पटना उच्च न्यायालय की स्थापना सहायक संवर्ग के विभिन्न कोटि के 397 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वहीं नीतीश कैबिनेट ने परिवहन विभाग में भी 163 नए पदों के सृजन की स्वीकृति भी दे दी है. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिक एवं इससे संबंधित पदोन्नति के क्षेत 190 पदों के अतिरिक्त 163 पदों के सृजन को लेकर आज नीतीश कैबिनेट में मुहर लगा है। कैबिनेट बैठक में ट्रांसपोर्ट टैक्स भुगतान में भी छूट की मंजूरी मिली है।

मिली है ई-रिक्शा को भी छूट इसमें ई-रिक्शा को भी छूट मिली है अब 30 सितंबर 2020 तक भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा गया के खिजरसराय CO अवधेश झा को जबरन रिटायरमेंट दिया गया है. वहीं अगर बात करें कोरोना वायरस के संक्रमण की तो इस संक्रमण को लेकर 809 करोड़ रुपए की राशि भी जारी किया गया है. कंटीजेंसी फंड के तहत एडवांस स्वीकृति भी दी गई है। समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती पर राजकीय समारोह मनाने का भी निर्णय लिया गया है. 3 जून को मुजफ्फरपुर में राजकीय समारोह आयोजित होगी. 15 वे वित्त आयोग की अंतरिम अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 2416 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.वही परिवहन विभाग में 163 पद का सृजन किया गया है. क्षेत्रीय कार्यालय में एलडीसी की पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है. बिहार में बड़े पैमाने पर क्लर्क की भी बहाली होगी।