बाहुबली पिता जेल में..माँ थी घर में अकेले, फिर भी नहीं छोड़ी पढाई, ऐसी है सुरभि आनंद की कहानी..

सुरभि : बीते दिनों बिहार की एक शादी काफी सुर्खियों में रही। बिहार के बाहुबली नेता आनंद सिंह की बेटी सुरभि की शादी थी। यह चर्चा का विषय तो था ही वहीं इस शादी में राज्य के तमाम बड़ी हस्तियां पहुंच कर और भी खास बना दिया। आनंद मोहन ने अपनी बेटी की शादी बिल्कुल ही शाही अंदाज में किया। कई लोग यह सोच रहे हो होंगे कि सुरभि आनंद कितनी पढ़ी लिखी है। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं या जानने की इच्छा रखते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

सुरभि आनंद ने पुणे की सिंबायोसिस लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की है। सुरभि सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की है। इनकी शादी रेलवे के बड़े अधिकारी राजहंस सिंह से हुई है। सुरभि और और राजहंस सिंह का परिवार दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक सुरभि फिलहाल पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। सुरभि के पिता आनंद मोहन जब जेल चले गए थे तो इनके पालन पोषण और पढ़ाई का जिम्मा उनकी मां लवली आनंद ने बखूबी उठाया।

सुरभि आनंद की शादी की चर्चा चारों और है। इनकी शादी में करीब 15 हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचे। इनके लिए शाही सुख सुविधा की व्यवस्था की गई थी। इन मेहमानों में बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल रहें। इसके अलावा शादी के लिए पिता आनंद मोहन भी पैरोल पर जेल से आ गए थे।