अम्फान तूफान ने बदला अपना रास्ता, बिहार को अब खतरा नहीं

डेस्क : बिहार वासियों के लिए अब तुफानी खतरा टल चुका है, क्योंकि जो तूफान बिहार के रास्ते आने वाला था उसने अपना रुख मोड़ लिया है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके से टकराकर अपना रास्ता बदल दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में मंडरा रहा खतरा अब टल गया है। मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी मिली है कि शुक्रवार को राजधानी का आकाश साफ रहने की उम्मीद है।

वही गुरुवार को राज्य में बादल छाए रहे और मौसम काफी सुहावना रहा। गुरुवार के अधिकतम तापमान की बात करें तो 32.4, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दिन हवा में आद्रता भी 81 फीसदी देखी गई और कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी रही। पर जिस तरह बिहार के पूर्वी भाग में बारिश और आंधी तूफान के अनुमान लगाए गए थे तो वहां पर अच्छी खासी बारिश देखी गई। ज्यादातर भागलपुर और पूर्णिया में इसका असर देखने को मिला।

भागलपुर में लगभग 36 मिलीमीटर तक बारिश हुई। तेज हवा और घने बादल छाए रहे। जिस तरह से वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था उस अनुसार देखा जाए तो एम्फन काफी शक्तिशाली चक्रवात था। जब तक बंगाल के तटीय इलाकों से तूफान नहीं टकराया तब तक उसके बिहार की ओर आगे बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी पर अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। रास्ता बदलकर तूफान काफी कमजोर हो चुका है। तूफान समुद्र तट से टकराने से पहले ही कमजोर होना शुरु हो गया था। इससे तट से टकराने के बाद बहुत तेज से कमजोर होने लगा और बिहार में अभी किसी तरह से तूफानी खतरा नहीं है।