Darbhanga Airport से सभी फ्लाइट रद्द, कोहरे को लेकर लिया गया फैसला, यात्रा करने से पहले चेक कर ले स्टेटस..

Darbhanga Airport: बिहार में लगातार बदलते मौसम को लेकर हवाई सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ा है, लगातार बढ़ते कोहरे और धुंध को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई है, जबकि राजधानी पटना के कुल आठ विमान रद्द रहे, वहीं 14 विमान देर से आने के कारण देर से उड़े, इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 16 उड़ानें रद्द कर दी गयीं, टिकट कटाने के बावजूद भी यात्रा नहीं कर पाने से दूर-दराज से ठंड में यहां पहुंचे यात्री इधर-उधर भटकते देखे गये, आपात स्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को पटना से हवाई टिकट बुक कराना पड़ा, यात्रियों की असुविधा को लेकर एयरलाइंस की ओर से खेद व्यक्त किया गया है।

बताते चलें कि उधर सुबह में मौसम खराब को लेकर तीन दिनों में केवल दो उड़ानें ही हुईं, कम विजिबिलिटी के कारण अन्य उड़ानों को स्थगित करना पड़ा, फीट बुधवार को सभी उड़ानें प्रतिकूल मौसम की भेट चढ़ गयीं, दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए स्पाइस जेट दो-दो विमानों का परिचालन करती है, हैदराबाद व कोलकाता रूट में इंडिगो की उड़ान सेवा है।