बिहार में प्रचंड गर्मी को लेकर अलर्ट! CM नीतीश ने कहा – कोरोना ही नहीं..गर्मी वाली बीमारियां से भी रहें सतर्क

डेस्क : इन दिनों समूचे बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। खासकर, सुबह 11:00 बजे के बाद से ‘लू’ जैसी खतरनाक धूप निकल आती है। इसी को देखते हुए पटना मौसम विभाग ने लोगों को आम लोगों को सचेत रहने को कहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में गर्मी का टेंपरेचर 44 डिग्री के पार हो चुका है।

इसी बीच सोमवार को सीएम नीतीश ने कहा कि सिर्फ कोरोना ही नहीं..बल्कि भीषण गर्मी के चलते भी अन्य प्रकार की बीमारियों का खतरा है। पिछले अनेक वर्षों की तुलना में इस वर्ष तापमान में ज्यादा वृद्धि हुई है। इसलिए लोगों को तो सतर्क रखना ही पड़ेगा। सरकार इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट किया गया है। चमकी बुखार से बचाव के लिए भी काम किया जा रहा।

वही, भीषण गर्मी से उत्पन्न समस्या पर सीएम ने कहा की स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस पर नजर रखी जा रही है। बिहार में कुछ जगहों पर तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गयी है। इसलिए लोगों को सतर्क रखना ही पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट किया गया है। चमकी बुखार (एईएस) से बचाव के लिए भी काम किया जा रहा।