अगले 72 घण्टों में बिहार भर में भारी बारिश व व्रजपात का अलर्ट जारी

डेस्क : बिहार भर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार दिनांक 23 सितम्बर से अगले 72 घंटे के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी वर्षा तथा राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों तथा गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

इसके कारण जान माल के हानि होने के साथ-साथ निचले स्थानों में जलजमाव, यातायात वाधित,बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बटोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी कर नागरिको को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी जाती है। बिजली चमकने या गड़गराहट की आवाज सुनाई देने के बाद किसानों तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने कि सलाह दी गयी है। आम जन किसी भी जानकारी के लिये जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वेबसाइट एवं फेसबुक पेज को देख सकते है।