पटना जंक्‍शन पर बहाल होगी ये खास सुविधा, अब यात्रियों की होटल और लाॅज की चिंता होगी खत्म

न्यूज डेस्क : करोना काल का प्रभाव सिर्फ आम लोगों में नहीं बल्कि भारतीय रेलवे (INDIAN RAILWAY) पर भी पड़ा, बता दे की संक्रमण के दौर में कई स्टेशनों पर चलती कई दुकानें बंद हो गए, तो कई दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पटना जंक्शन पर पहले से चल रहे डोरमेट्री की सुविधाएं अब जल्द ही यात्रियों को मिलने वाली है। यह सुविधा पूरे 26 महीने यानी दो साल से भी अधिक अरसे के बाद शुरू होने की उम्‍मीद जगी है। अब पटना जंक्शन (PATNA JUNCTION) पर यात्रियों को रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री की सुविधाएं पहले की तरह ही मिलने लगेंगी।

बता दें कि कोविड संक्रमण के कारण करीब डेढ़ साल तक पूरे देश के रेलवे स्‍टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा बंद कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानापुर रेल मंडल की प्रबंधन की ओर से पटना जंक्शन (PATNA JUNCTION) के रिटायरिंग रूम को तीन सितारा होटल की तर्ज पर विकसित करने का हवाले कर दिया गया था। आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 25 माह पहले इस रिटायरिंग रूम को विकसित करने के लिए हैदराबाद की किसी कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया था। 25 माह तक रिटायरिंग रूम को तोड़फोड़ कर कोरोना संक्रमण के बहाने इसे आईआरसीटीसी (IRCTC) को उसी हालत में वापस कर दिया गया। बता दें कि रेलवे की ओर से मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसमे पटना जंक्शन (PATNA JUNCTION) पर 16 रिटायरिंग रूम हैं तथा 2 वीआईपी सूट हैं। इसके साथ ही दो एसी डोरमेट्री है। इसमें आठ रिटायरिंग रूम करबिगहिया की ओर हैं। अभी आठ ही कमरे में एसी लगा हुआ है। सभी कमरे की मरम्मत कर एसी (AC) लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि कम खर्च में ही इसे पूरी तरह विकसित कर दिया जाए। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इसके मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।