बिहार में मुखिया पर होगी कारवाई, कोरोना महामारी में लोगों को मास्क देने के नाम पर खूब लूटे हैं पैसे

डेस्क : एक तरफ जहां यह देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा है,परेशान है वहीं दूसरी तरफ इस कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा किया गया मदद उन तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसा ही खबर बिहार से आया है जहां बिहार मे मुखिया पर कार्रवाई होगी। बिहार में महामारी के दौरान मुखिया जी ने भी पैसे कमाए हैं लोगों को मास्क देने के नाम पर खुद अपना ही पेट भरा है। इन जैसे मुद्दों पर अब कार्रवाई होने वाली है। खबर के मुताबिक कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए सरकारी आदेशों को भी मुखिया ने नहीं माना, इस पर अब सरकार भी सख्त हो गई है और इन पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है।

मुखिया पर गिरेगा गाज आपको बता दें कि पटना जिले के 131 पंचायतों के मुखियों पर गाज गिरने वाली है।सरकारी आदेश के मुताबिक इनमें से अधिकतर गांव में मास्क और साबुन अब तक वितरण नहीं किया गया है जिसको लेकर उन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए बिहार सरकार ने सभी पंचायतों के मुखिया को आदेश दिया था वह अपने इलाकों में हर घर घर में चार साबुन और 4 मास्क को उपलब्ध करवाएं कराएं।

लेकिन बहुत से पंचायत में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है जिसको लेकर बिहार भी अब सख्त हो गई है और मुखिया से इसके बारे में जवाब ही मांगा है। अब मुखिया को इस मामले में जवाब देना होगा नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।