बिहार सरकार में सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका इस पद पर जल्द होगी बहाली

डेस्क: बहुत लोग तो पहले से ही बेरोजगार हैं और जिनके पास रोजगार था उन लोगों के रोजगार भी इस कोरोना महामारी ने छीन लिया। अब ऐसे में बिहार सरकार ने बिहार में नौकरी की सौगात लेकर आई है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

दरअसल, बिहार सरकार ने बिहार में केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, सीएसबीसी बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो बिहार के जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है।इसके आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है।अगर आप योग्य है तो इस पद पर अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अगर इस पद के लिए आवेदन की बात करें तो इसकी अंतिम आवेदन की तारीख निर्धारित की गई है।

क्या है अंतिम तारीख? कैसे करें आवेदन इसके आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2020 से तय किया गया है इसमें करीब 484 कांस्टेबल पदों की बहाली ली जाएगी। इसके साथ ही वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों के लिए जारी किया गया है, इसे दोनों लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर बात करें वेतन की तो चयनित उम्मीदवारों को 21700-69100 प्रतिमाह होगा. वहीं इसकी योगिता की बात करें तो Bihar Police Constable Recruitment की योग्यता कक्षा 12वीं ,इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वही इसके लिए फॉर्म भरने के लिए जो शुल्क लगेगा वह महिलाओं के लिए ₹112 और अन्य श्रेणी के लिए 450/- रूपये तय किया गया है।