बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों के खातें होंगे यूनिवर्सल : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

डेस्क : राज्य के साढ़े तीन लाख शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर खुलेगा। उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि से आच्छादित करने के लिए यह खाता खोला जाएगा। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर खोलने के लिए शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों का पूर्ण विवरण दें। पंचायती राज संस्था एवं नगर निकायों के अंतर्गत कार्यरत राज्य के साढ़े तीन लाख शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को 1 सितम्बर 2020 के प्रभाव से ईपीए‌फ स्कीम लगाई है।

साथ ही यह भी कहा गया है की भविष्य में नियुक्त होने वाले शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए ईपीएफ स्कीम से आच्छादन हेतु डेट ऑफ ज्वाइनिंग उनकी सेवा में योगदान की तिथि ही होगी। स्कीम को लागू करने के लिए बिहार झारखंड के केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने शिक्षा विभाग से शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर खोलने में विभाग का सहयोग देने का अनुरोध किया है। माध्यमिक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वे शिक्षकों का ब्योरा एक्सल शीट में तैयार करकर उसकी सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जिलों में नामित उनके नोडल पदाधिकारियों को 20 सितम्बर तक उपलब्ध कराने को कहा है। 30 सितम्बर तक खाता खोलने की कार्यवाही पूर्ण की जाने की अंतिम तिथि रखी गयी है।