बिहार में विकास वैभव व लिपि समेत 22 आईपीएस बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

बिहार: इस साल के बदलते ही बदल गए कई बिहार पुलिस के कई अधिकारी। जिसके तहत 22 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया गया है । सन 2003 बैच के विकास वैभव पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक थे। उन्होंने भागलपुर का डी.आई .जी पद दो सालों से संभाला हुआ था पर अब यह बतौर बिहार पटना उपमहानिरीक्षक काम करेंगे । इनकी जगह के लिए सुजीत कुमार को चुना गया है इसका मतलब यह है की अगले डी.आई.जी होंगे सुजीत कुमार । वर्तमान समय में सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक रेल पटना के पद पर कार्यरत हैं। सुजीत कुमार 2006 बैच के पढ़े हुए हैं और पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हैं ।

तुरंत कार्यवाही करते है वैभव

थाने में जब शिकायत करने  आते थे सामान्य वर्ग के लोग  तो उनको प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त एक्शन दिखाते थे वैभव । उनका यह मानना  था की अगर कोई भी थाने में रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उसकी रिपोर्ट लिखी जाए पर लापरवाह पुलिस कर्मी के चलते सामान्य वर्ग के लोग पुलिस को गाली देते थे, इसके चलते उन्होंने अपना सख्त रवैया दिखाते हुए काफी पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था । इसके बाद वह खबरों में भी बने रहने लगे ।

दूसरी और महिलाओं के बारें में बात करें तो  2013 बैच के मुंगेर एसपी  गौरव मंगला का तबादला  वैशाली एसपी के रूप में करा जा चुका है । मुंगेर की इस एस.पी के पद को लिपी सिंह संभालेंगी जो 2016  बैच से हैं । फिलहाल लिपि सिंह ए.एस.पी हैं, और इनसे बाढ़ अनुमंडल के अपराधी थर थर कांपते हैं लिपि सिंह काफी चर्चा में तब रहीं जब उन्होंने मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था ।