बिहार में बटेंगे 17 हजार टन दाल, गेंहूँ चावल के बाद अब मिलेगी मुफ्त दाल के साथ ये सब

डेस्क : देश में जबसे कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी उत्पन्न हुई है तब से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लोगों को हर तरह के साधन उपलब्ध कराने में जुटी हुई है। जहां आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को 3 महीने तक 5 किलो चावल और एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत बिहार राज्य के 1.68 करोड़ राशन कार्ड धारी 1 किलो दाल का फायदा उठा सकते हैं।

वही आपको एक और बात बता दे कि मुफ्त बांटी जाने वाली इस दाल की आपूर्ति सहकारी खरीद संस्था नेफेड ने कर दी है। लगभग 17000 टन दाल राज्य के नेफेड के 11 गोदामों में उपलब्ध हो गई है। राज्य सरकार ने उठाव का निर्देश देते हुए सभी गोदामों से अलग-अलग जिलों को जोड़ दिया है. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त को पारदर्शी तरीके से दाल उठाव कराने का निर्देश दिया है।

अच्छी क्वालिटी का अनाज देने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से इस बात को आश्वस्त किया गया है कि लोगों को किटानुमुक्त सही तरह का अनाज उपलब्ध कराया जाए। वही आपको बता दें कि इसके अंतर्गतवैसे ही बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर के लिए बाजार समिति बेगूसराय. चंपारण और गोपालगंज के लिए मोतिहारी. शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर और लखीसराय के लिए नालंदा. भागलपुर और बांका के लिए नवगछिया. दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली और पटना के लिए पटना के गोदाम से उठाव होगा और लोगों में वितरण किया जाएगा।