छठ पूजा के बाद बिहार के इन स्टेशन से चलेगी 16 पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइम शेड्यूल..

न्यूज डेस्क: बिहार में इस वक्त छठ महा-पर्व का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसको लेकर अलग-अलग राज्यों से लोग त्योहार मनाने के लिए बिहार आए हुए हैं, फिर छठ के बाद बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ की संख्या अत्यधिक हो जाती है, इसी को लेकर रेलवे ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग राज्यों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस ट्रेनों में यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का नियम पालन करना होगा।

देखे लिस्ट कौन ट्रेन कहां से जाएगी:

08010 पटना शालीमार 14 नवंबर को पटना से 15:15 पर प्रस्थान करेगी। वही, 03358 दानापुर-हावड़ा 12 नवंबर को दानापुर से 14:30 पर प्रस्थान करेगी। 06044 दानापुर-एर्नाकुलम 14 नवंबर को दानापुर से 13:30 पर खुलेगी। 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल 12, 15 व 18 नवंबर को राजगीर से 14:45 बजे खुलेगी। 03680 आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर 13, 16 व 19 नवंबर को आनंद विहार से 12:30 बजे खुलेगी।03764 रक्सौल सियालदह 14 नवंबर को रक्सौल से 21:00 बजे खुलेगी।

05583 बनमनखी अमृतसर 12 16 व 20 नवंबर को बनमनखी से 6:30 पर खुलेगी। 05584 अमृतसर बनमनखी 13 17 व 21 नवंबर को अमृतसर से 20:35 पर चलेगी। 03359 बरकाकाना वाराणसी 10 से 17 नवंबर तक प्रतिदिन बरकाकाना बरकाकाना से 3:30 बजे खुलेगी। 03360 वाराणसी बरकाकाना 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन वाराणसी से 7:00 बजे प्रस्थान करेगी।05558 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल 13 व 16 नवंबर को चलेगी।

पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 01683 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर तक चलेगी छठ के बाद वापसी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलने वाली 0084 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर तक चलेगी पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह 12 14 16 व 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी वापसी में तेरा 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3:45 बजे पटना पहुंचेगी।