बिहार के 15-18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, इस दिन से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानिए- कैसे करें

न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर कहर ढाने लगा है। इसके साथ ही बिहार में भी कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टिका लगाने की अनुमति दे दी गई है। राज्य में टिका हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दिया गया है। स्लॉट ऑनलाइन ही बुकिंग होगी। बुकिंग होते ही 3 जनवरी से टीकाकरण आरंभ हो जाएगा।

2007 से पहले जन्म लिए किशोरों को ही लगेगा टीका: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2007 से पहले पैदा हुए बच्चों का 3 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के राजधानी पटना में करीब 4 लाख बच्चों को टिका लगाई जाएगी। स्लॉट बुकिंग कोविन पोर्टल पर ही किया जाना है। टीकाकरण के लिए स्कूल आइडी, आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकतें हैं।

बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को भी नहीं होगी परेशानी: किशोरों के लिए टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने हेतु कई अहम बातों का ख्याल रखा गया है। ऐसे बच्चे, जिन्हें अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, वे अपने स्कूल का आईडी कार्ड लगाकर टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • फिलहाल केवल को-वैक्सीन को ही किशोरों के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है। इसलिए उन्हें वर्तमान में केवल को- वैक्सीन (COVAXIN) ही लगायी जायेगी।
  • सबसे पहले आपको Covin ऐप या वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • कोविन पर जाने के बाद वैक्सीनेशन वाले विकल्प पर दबाएं।
  • सामने खुले पेज में बच्चे का नाम, उम्र और अन्य जानकारी भरना होगा।
  • यह जानकारी भरने के उपरांत प्रमाण पत्र मांगा जायेगा।
  • अब अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर और स्लॉट देखें।
  • स्लॉट मिलते ही उस पर दबाएं।
  • इस प्रकार आपका स्लॉट बुक हो जायेगा।
  • यह ध्यान रखना होगा कि फिलहाल केवल 15 से 18 वर्षों के बच्चों को ही टीका लगाया जाएगा।