बिहार में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर बनेगा 14वां नया शानदार पुल- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान

डेस्क: केंद्र सरकार ने एक बार फिर से बिहार के लोगों के लिए बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, बिहार में गंगा नदी (Ganga River) पर जेपी सेतु के समानांतर में एक नया पुल बनने जा रहा है, इसके साथ ही पटना के निकट एनएच (NH 139) से प्रारंभ होकर अरेराज होते हुए बेतिया जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसे नए राष्ट्रीय राजमार्ग 140w के रूप में भी घोषित कर दिया गया है। इस बाबत की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी है।

बता दे की गंगा नदी में जेपी सेतु के समानांतर जो नया पुल बनेगा वह फोरलेन (4 LAN) का होगा और यह पटना से अरेराज को जोड़ने वाली सड़क पर बनाई जाएगी, नितिन गडकरी के माने तो पटना साहिबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किलोमीटर (5 KM) लंबे पुल का निर्माण को लेकर मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है, बताते चले की इस फोरलेन पुल का प्रस्ताव काफी दिनों से लंबित था ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सहमति दिए जाने से इसका सीधा लाभ बिहार के लोगों को होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जेपी सेतु के समानांतर बनने वाला यह पुल गंगा पर 14वां ब्रिज होगा, अभी तक बिहार में बक्सर, आरा-छपरा जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु जैसे पुल हैं, जबकि कई अन्य पुल अभी भी निर्माणाधीन हैं, जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले इस पुल से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा और पहले से लोगों को ज्यादा आसानी होगी, पटना से अरेराज के बीच बनने वाले 125 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 5300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जबकि इसका निर्माण 3 साल में पूरा हो जाएगा।