बिहार में कोरोना हर रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड, 1295 नए संक्रमित मिले,आंकड़ा पहुंचा 38919

डेस्क : बिहार में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1294 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 38,919 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 301 मामले पटना में पाए गए हैं, 111 मामले मुज़फ़्फ़रपुर में, 97 नालंदा में, 60 सुपौल में, 61-61 मामले जमुई और गया में पाए गए हैं। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 6194 मरीज़ मिले हैं तो वहीं भागलपुर में 2172, बेगूसराय में 1370+ और मुज़फ़्फ़रपुर में 1600 मामलों की पुष्टि हुई है।

उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 24,520 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 232 लोगों की मौत हुई है। बिहार में अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 11561 रह गयी है।