बिहार में आखिर क्यों अमिताभ समेत इन 7 पर किया गया परिवाद दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

डेस्क : बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन पर परिवाद दर्ज कराया गया है। साथ ही उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। दरअसल उनके क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। ऐसे में सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने सीजीएम कोर्ट में परिवाद दर्ज करवाया है।

जिसमें सबसे पहले अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन का नाम दर्ज है उसके बाद शो के निर्देशक अरुणेश कुमार, टीवी चैनल के अध्यक्ष रणजीत सिंह, सीईओ एमपी सिंह, प्रतिभागी विलसन और राहुल सिंह शामिल है। ऐसे में इस परिवार को एक मुकदमे के तौर पर लिया जाए या नहीं इसका फैसला 3 दिसंबर को होगा।

इस मामले पर तब सवाल उठने चालू हुए जब 30 अक्टूबर को अपने क्विज शो में उन्होंने एक सवाल पूछा जिसके विकल्पों में उन्होंने भागवत गीता विष्णु पुराण ऋग्वेद और मनुस्मृति का उदाहरण दिया था और सवाल में पूछा गया था कि 25 दिसंबर 1927 को डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने किस धर्म ग्रंथ की पर्चियां जलाईं थी।

आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर का कहना है कि इस क़्विज शो में साफ़ साफ़ हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाया गया है और ऐसे शो में ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए। इसके बाद वह बोले कि प्रतिभागी पर जो सवाल पूछा गया उससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन विकल्प के तौर पर जो उत्तर मौजूद थे उससे धार्मिक भावना को खासा ठेस पहुंचती है।