टिकट कटा तो भुक्का पार के रो पड़े उम्मीदवार …देखने उमड़ी भीड़

डेस्क : बिहार चुनाव में उम्मीदवार न जाने कितनी उम्मीदों के साथ टिकट लेने आते हैं। जिनको मिलता है, उनके लिए तो मानो स्वर्ग ही धरती पर आ गया हो परंतु जिन को नहीं मिलता उनके हाल इतने बुरे हो जाते हैं कि क्या कहें ! ऐसे में एक नाखुश उम्मीदवार को टिकट ना मिलने की वजह से किस तरह से आंसू छलक गए वह देख कर सबका दिल पसीज गया। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

आपको बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी की विधायिका बेबी कुमारी को टिकट नहीं मिला और टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने एलजेपी में शामिल होने का फैसला लिया। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी आंखें नम हो गई। ऐसा ही एक और मामला आज सामने आया है जहां पर आरजेडी नेता सुरेश यादव भुक्का पार करके रोने लगे और वह कुछ इस तरह रोए कि उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही जब पूरा मामला लोगों के बीच खुल गया तो उन्होंने नेताजी को हिम्मत दी परंतु दूसरी और कुछ लोग मजाक भी उड़ाते नजर आए।

यह मामला रक्सौल विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर राजद नेता सुरेश यादव चुनाव लड़ना चाहते थे परंतु महागठबंधन में बंटवारा होने के बाद सीट कांग्रेस के खाते में चली गई और बस फिर क्या था सुरेश यादव फूट-फूट कर रोने लगे वह इतना रोए कि लोगों ने उनका वीडियो भी बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वह रोए ही नहीं बल्कि अपना पूरा गुस्सा पार्टी के नेताओं पर भी उतार दिया।

खफा सुरेश यादव का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है वह 2005 से ही राजद के लिए काम कर रहे हैं और पूरी निष्ठा के साथ समर्पित हैं परंतु फिर भी उनके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है कि उनको टिकट नहीं मिला। अब उन्होंने कसम खा ली है कि वह महागठबंधन के उम्मीदवार को हराकर रहेंगे वह निर्दलीय ही चुनाव में उतर जायेंगे क्योंकि क्षेत्र की जनता उनके साथ है। यह सारी बातें उन्होंने रोते-रोते कही।