बिहार में शराबबंदी के बावजूद पटना में 2 करोड़ रुपये की शराब बरामदगी मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

डेस्क : बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है तब से छुपकर शराब बेचने वालों की तादाद बढ़ गई है ऐसे में बिहार की राजधानी पटना से दो करोड़ की शराब पकड़ी गई है। पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है आपको बता दें कि बाईपास थाना प्रभारी मुकेश कुमार पासवान का इसमें नाम आया था। जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया। डीजीपी एस के सिंघल ने इस पूरे मामले की कार्यवाही की और इस धंधे में लिप्त इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान और स्थानीय थाना के चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि यह बिहार की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़े जाने की कामयाबी है। ऐसा बीते वर्षों में कभी नहीं हुआ था की इतने बड़े पैमाने पर पुलिस वालों ने सघन छापामारी कर शराब की खेप को पकड़ा हो। जिस गोदाम में शराब रखी थी उससे थाना मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। जब उत्पाद विभाग ने सघन छापेमारी की तो उसको यह मालूम नहीं हुआ कि थाना भी इसमें शामिल हो सकता है।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय को भी इस घटना पर जवाब देना पड़ रहा है। इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए शराबबंदी को लागू करने और खुफिया जानकारी ढूंढ निकालने में पुलिस नाकाम रही। इसके चलते उपर्युक्त बताए गए दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। थानेदार और चौकीदार की मदद से जब कार्यवाही की गई तो एसडीपीओ अमित शरण से स्पष्टीकरण लिया गया और अगर एसडीपीओ अमित शरण के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।