तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने बजाय चुनावी बिगुल बोली, इस बार जनता भारी वोट देकर नितीश की सरकार बनाएं

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार प्रचार प्रसार करता नजर आ रहा है ऐसे में राजद के नेता तेज प्रताप यादव भी रैलियों में जीत का बिगुल बजाते नजर आ रहे हैं। वह लोगों के बीच जा जाकर अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करते नजर आ रहे हैं ऐसे में सारण जिले की सभा में उन्होंने बुधवार को एक जनसभा के आगे भाषण दिया इस दौरान मंच के ऊपर राजद सुप्रीमो लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय मौजूद थी जो कि अपने पिता चंद्रिका राय के साथ आई थी।


आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने सारण की जनता से वोट की गुहार लगाई है वे चाहती हैं कि जनता उनके पिताजी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देकर जिताये और नीतीश कुमार की सरकार वापस बनाएं। जाते-जाते वह जनता से कहती हुई गई की तीर छाप पर ही बटन दबाएं क्योंकि यह सारण के मान सम्मान की बात है। इसके बाद चंद्रिका राय भी जनता को संबोधित करते हुए बोले कि लालू के राज में सिर्फ सड़कों पर गड्ढे हुआ करते थे एक बार वह मेरे साथ आए थे तो कहने लगे कि सड़क खराब है। तो इस पर मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़क बनवा लेते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया की सड़क बनवा कर क्या करोगे ? कोई मारुति गाड़ी चलाना है। लोगों को साइकिल से ही तो चलना है। चन्द्रिका राय बोले की इस वक्त बिजली की स्थिति भी खराब है और यह पता नहीं चलता कि कब बिजली आई और गई परंतु नीतीश कुमार के राज्य में हर घर बिजली पहुंची है।