तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी बधाई बोले पहली गेंद में मजबूत विकेट चटकाया

डेस्क : जब से बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है तब से राजद की ओर से सियासी हमले थमते नजर नहीं आ रहे हैं नई सरकार के गठन होते ही जब मंत्रियों ने अपना अपना पद संभालना चालू किया तो ऐसे में एक मंत्री पद पर काफी ज्यादा बवाल हुआ यह मंत्री पद शिक्षा मंत्री का पद था जिसको मेवालाल चौधरी ने संभालने की ठानी थी।

लेकिन पद ग्रहण करते ही 3 दिन के भीतर ही उनको इस्तीफा देना पड़ा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली उसके बाद वह कुर्सी पर बैठे तो पहले ही दिन राजद के पार्टी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए कहा कि मेवालाल चौधरी पर घोटाले का आरोप है और यह घोटाले का आरोप में लिप्त मंत्री कैसे किसी राज्य की व्यवस्था को संभाल लेगा। हालांकि इस बयान का बचाव रेनू देवी ने आगे आकर किया और कहा कि कोई आरोप लगाने से ही भ्रष्टाचारी या खराब मंत्री नहीं हो जाता है।

आपको बता दें कि इस बार कि बिहार सरकार फिर से नीतीश कुमार के हाथों में है और वह इस बार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।जीरो टॉलरेंस की नीति में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार में लिप्त नेता या मंत्री गद्दी नहीं हासिल कर सकता और किसी भी पद पर नहीं काम कर सकता। ऐसे में उनको 3 दिन के भीतर ही मंत्री पद से हटा दिया गया था।

राजद पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव यानी कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई ने उनको इस पर शाबाशी देते हुए कहा कि बहुत सही खेल रहे हो खिलाड़ी पहली बॉल में ही बैक टो पवेलियन भेज दिया। ऐसे में राजद पार्टी काफी खुश नजर आ रही है और अपने इस गांव से वह फिर से एक बार सियासी घमासान बचाए रखने में कामयाब हो रही है।