ऐश्वर्या राय को तेज प्रताप हर माह देंगे 22000 अंतरिम गुजारा भत्ता : कोर्ट

बिहार : काफी समय से विवादों में घिरे राजद के लालू प्रसाद यादव के परिवार की बहू का फैसला कोर्ट ने सुना दिया है । कोर्ट के आदेश के अनुसार अब मंगलवार को तलाक प्रकरण के चलते यह फैसला आया कि ऐश्वर्या को अंतरिम गुजर भक्ता मुहैया करवाया जाए। इस गुजारे भक्ते के तहत ऐश्वर्या को मिलेंगे 22000 रुपये हर महिना तेजप्रताप द्वारा और साथ ही देना होगा ऐश्वर्या की कोर्ट कचहरी का खर्चा । 2 लाख का मुआवजा भी तय करा गया है कोर्ट द्वारा।

शादी के बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार काफी समय से विवादों में घिरा रहा । ऐश्वर्या के साथ उनकी सास राबड़ी देवी ने भी दुर्व्यवहार करा और तेजप्रताप यादव ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल रखी थी जो अब मंजूर कर ली गयी है कोर्ट द्वारा, परंतु प्रक्रिया खत्म होने में समय लग सकता है।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने पति तेज प्रताप , सास राबड़ी देवी , और ननद मीसा भारती पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया । ऐश्वर्या ने अपने बयान में यह कहा था कि उनको दहेज के लिए प्रताड़ित करा, साथ ही बाल खींच कर घर से बाहर तक घसीटा गया राबड़ी देवी द्वारा । इसके जवाब में राबड़ी देवी का यह बयान था कि ऐश्वर्या ने भी उन पर हाथ उठाया और मार पीट करी राजद के नेता शक्ति सिंह ने इस बयान को बिल्कुल सही ठहराया है।

ऐश्वर्या के पिता राबड़ी देवी पर सवाल उठाते हुए बोले कि जो औरत घर मे महिला को सुरक्षा नहीं दे पा रही है , वह बाहर की महिलाओं को क्या सुरक्षा देगी।

तेजप्रताप ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके साथ नही रहेंगे और हमेशा के लिए तलाक चाहते है। फिलहाल कोर्ट अब इस मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है।