रुपेश हत्याकांड: आरोपी ऋतुराज पत्नी को पटना पुलिस थाने में किया गया दो रात तक टॉर्चर बदन से कपड़े उतरवाकर पीटा डंडों से

डेस्क : बिहार के चर्चित रुपेश हत्याकांड की वजह से एक बार फिर से बिहार पुलिस जनता की निगाहों में आ गई है। पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसके चलते रुपेश के पूरे परिवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की तरफ से सहानुभूति दी गई थी और कहा गया था की हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ेंगे। ऐसे में रूपेश सिंह के पत्नी, भाई, बहन और पिता ने पहले ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा के ऊपर विश्वास जताया था और इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज को पकड़ लिया था। लेकिन अब ऋतुराज की पत्नी ने बड़े पैमाने पर बिहार पुलिस की पोल खोल दी है।

ऋतुराज की पत्नी का कहना है कि उनके पति को फंसाया गया है। उनका कोई भी दोष नहीं है। उनके पति को जब हिरासत में लिया गया तो उसके बाद वह उनकी पत्नी को उठा कर ले गए और थाने में बंद कर दिया। इसके बाद फिर मेरे बदन से कपड़े उतारे और बेरहमी से पीठ पर लाठी से पीटा गया। सिर में अभी तक चोट लगी है और घुटने पर चोट का निशान है जहाँ डंडों से मारा गया है। वह पुलिस थाने में 2 दिन और 2 रात तक रही। उनका कहना है की पुलिस वालों ने उसको खूब धमकी दी की वह बेबुनियाद जुर्म कबूल कर लें। इसके लिए उनके ऊपर दबाव भी बनाया गया।

इसी के साथ पुलिस वालों ने अश्लील गालियां भी दी और मानसिक प्रताड़ित किया। ऐसे में हमारे घर से किसी भी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन फिर भी हथियार थमा दिया गया। मेरे पिताजी और पति को ले जाने के बाद पुलिस मुझे लेकर आई थी। उस बीच घर में हथियार रखा गया है। वही हथियार पुलिस वापस लेकर आ गई। जब उनको मारा पीटा जा रहा था तो पूरे थाने में सिर्फ एक ही महिला पुलिस कर्मचारी मौजूद थी और बाकी सब पुरुष पुलिसकर्मी थे एवं उनके पति ऋतुराज भी वहां मौजूद थे पर वह कुछ भी करने में सक्षम नहीं थे।

उन्होंने कहा कि जब ऋतुराज ने पटना पुलिस के आगे यह बात स्वीकारी तो उन्हें छोड़ दिया गया। इस वक्त ऋतुराज के पास तीन मोटरसाइकिल है जिसमें से एक पुरानी ससुर जी को भेज दी है। साक्षी ने बताया की 6 फरवरी को वहां पटना के पीएमसीएच मैं अपनी चोट का इलाज करवाने गई थी। वहां पर कुछ पुलिसवाले मौजूद थे। साथ ही पुलिस ने जबरदस्ती करके जुर्म कबूल करवाया है साक्षी का कहना है कि उसके पति को फंसाया गया है। उसके बाद साक्षी ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है वह इसके लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगी और अगर उनके पति गुनहगार है तो उनको सजा मिले। लेकिन, वह अच्छे से जानती हैं कि उनके पति ने कोई गुनाह नहीं किया है। अपने न्याय को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जाने को वह तैयार है थाने में उनका चीर हरण हुआ है उनको इंसाफ चाहिए।