चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर होगी आज सुनवाई

डेस्क : झारखंड हाई कोर्ट में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि उनको दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जेल की हवा खानी पड़ रही है। उनके ऊपर अलग-अलग मामले को लेकर 7 साल की सजा निर्धारित की गई है। लेकिन लालू यादव के परिवार का दावा है कि उनकी सजा पूरी हो चुकी है। जिसके चलते उनको जेल से रिहाई मिल जाएगी।

बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही है। उनकी किडनी में भी समस्या है और वह डायबिटीज के मरीज हैं। लालू यादव ने जब आधी जेल की सजा काट ली थी तब से ही वह हाईकोर्ट में अर्जी डाल रहे हैं कि उनको रिहाई मिल जाए। लेकिन इसमें व सफल नहीं हो पाए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के ऊपर चारा घोटाला के चलते पांच मामले दर्ज किए गए थे, 5 मामलों के हिसाब से अलग-अलग सजा तय की गई थी। हालांकि, वह चार ही मामलों की सजा काट रहे हैं और तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है।

इन मामलों के लिए सीबीआई कोर्ट में जांच चल रही है। सीबीआई लालू यादव की रिहाई का विरोध करती नजर आ रही है सीबीआई का कहना है कि फिलहाल लालू यादव की सजा आधी भी पूरी नहीं हुई है। कोर्ट में जब पिछली सुनवाई हुई तो लालू यादव से कहा गया कि वह अपनी सजा पूरी करने के दस्तावेज दिखाएं। इसके लिए लालू यादव ने कुछ समय मांगा और कोर्ट ने समय भी दिया। जिसके चलते अब 12 फरवरी को उन्हें यह साबित करना होगा कि कैसे उनकी आधी सजा पूरी होगी।

लालू यादव को जेल से बाहर लाने के लिए उनका पूरा परिवार भरपूर कोशिश कर रहा है। एक तरफ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पोस्टकार्ड पर आजादी पत्र लिखकर अपने पिताजी की आजादी कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से मांग रहे हैं एवं दूसरी ओर लोगों को भी विश्वास दिला रहे हैं कि अब लालू जी के बाहर आने का समय आ गया है। हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने की वजह से उनको दिल्ली एम्स में भर्ती करना पड़ा था, यहां उनकी तबीयत स्थिर हो गई थी।