नाजुक हुई लालू यादव की हालत, कभी भी फेल हो सकती है किडनी, डॉक्टरों ने अधिकारियों को भेजी लिखित रिपोर्ट

डेस्क : राजद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत फिर से एक बार बिगड़ गई है। डॉक्टरों का कहना है की उनकी किडनी का सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्सा ही काम कर रहा है। यह स्थिति काफी खतरनाक हो सकती है। डॉक्टर का कहना है की उनकी किडनी किसी भी वक्त और ज्यादा खराब हो सकती है। हम नहीं कह सकते की भविष्य में क्या होगा। इस बात की जानकारी हमने लिखित तौर पर दी है।

लालू की चिंताजनक स्थिति पर रिम्स के स्वास्थ्य विभाग ने भी हाँ भरी है। जैसे ही यह खबर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय को मिली तो वह उनसे मिलने तुरंत पहुँच गए। इसके बाद दो और राजद विधायक भी लालू से मिलने पहुँच गए और उनकी हाल का जायज़ा लिया। जेल के नियमो के हिसाब से शनिवार के दिन लालू से मिलने 3 लोग जा सकते हैं। लालू के समर्थक और उनके परिवार में इस खबर से परेशान है। सबको अब बीते 2 दिन से उनकी चिंता सता रही है।

हाल ही में लालू की जमानत पर यह खबर आई थी की अब उनको जमानत नहीं मिलेगी और जमानत की याचिका को 6 सप्ताह के लिए टाला जा चुका है।