ज़ोरदार साठ गाँठ के चलते भागने में सफल रवि गोप की दिल्ली-नॉएडा में है करोड़ों की प्रॉपर्टी

डेस्क : कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए राज्यों की पुलिस अक्सर ही अभियान चलाती रहती है लेकिन एक ऐसा भी अपराधी है जिसने पुलिस की हर गतिविधि को नाकाम करते हुए पुलिस की नाक में दम कर रखा है। इस अपराधी का नाम है रवि गोप। एसटीएफ की टीम और पटना पुलिस की साथ संयुक्त ऑपरेशन में रवि को पकड़ लिया गया था और हाल ही में बीते सोमवार को पुलिस ने उसे जेल का रास्ता दिखा दिया था।

रवि गोप पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। पुलिस का कहना है की उसके ऊपर कई विवादित आरोप हैं। जिसमें उसने जमीनों का निपटारा किया है और रंगदारी के रूप में अनेकों से पैसे वसूले हैं उसके ऊपर 6 से ऊपर केस दर्ज हैं और हत्या के आरोप भी है।बताया जा रहा है कि रवि गोप के साथ अन्य साथी भी शामिल है जिनकी तलाशी के लिए पुलिस हर इलाके में मुस्तैद है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

रवि के बारे में आखिरी जानकारी पुलिस को यह प्राप्त हुई कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रविवार को शादी करने वाला है और जैसे ही यह खबर पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस ने एसटीएफ टीम को आगाह किया और दोनों निकल पड़े उसकी गर्लफ्रेंड का पता लगाने। ऐसे में जब रवि गुपचुप तरीके से शादी करने निकला था तो एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उसकी गर्लफ्रेंड का पीछा करने निकल पडी थी। आपको बता दें कि उनका यह प्रेम प्रसंग पिछले 10 सालों से चला आ रहा है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रवि गोप को पकड़ लिया लेकिन मात्र 4 दिन के भीतर पुलिस की गिरफ्त से वह भाग निकला।

रवि गोप को पुलिस रिमांड पर भेजने की नाममात्र की कोशिश की जिस वजह से रवि गोप जेल से भाग निकला अब ऐसे में कहा जाए की बिहार पुलिस की लापरवाही है या रवि गोप की इतनी ऊंची पकड़ है कि वह अपहरण और हत्या जैसे संगीन आरोपों में लिप्त होने के बावजूद भाग निकला। फिलहाल उसके ऊपर 50000 का इनाम रखा है। हाल ही में वह रंगदारी के मामले में पटना से गिरफ्तार हो था। जिसके बाद उसे दीघा थाने मैं बुलाकर पूछताछ की गई और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

रवि के नाम पर अनेकों प्रॉपर्टी इस वक्त है जो कि दिल्ली एवं नोएडा इलाके में स्थित है उसके नाम पर कई प्लॉट भी बुक हैं। रामजीचक इलाके में आतंक भी खूब है और कई राज़ दबे हैं जो रवि ही उगल सकता है। ऐसे में अनेकों लोग हैं जो उससे मुसीबत मोल ले चुकें है उसे अंत में समझौता करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि रवि गोप वहां से भागकर नेपाल की ओर निकल चुका है। साथ ही पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि किसी भी तरह से रवि गोप को बचा लिया जाए।

अगर बात करें पुलिस की तो बेउर फुलवारी शरीफ जेल के अधीक्षक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट की ओर से कोई प्रोडक्शन वारंट नहीं जारी किया गया था जिसके तहत उसे जमानत पर रिहा किया गया ऐसे में पुलिस वालों की जो भी भूल चूक हुई है उसकी रिपोर्ट मांगी गई है जिस पर कार्यवाही जारी है।