द प्लुरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची 300 वोटों की दहलीज पर

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की गिनती चालू है ऐसे में बताया जा रहा है कि पूरा दिन लग सकता गिनती पूरी करने के लिए। बिहार के मतदान को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि द प्लूरल्स पार्टी की स्वघोषित नेता पुष्पम प्रिया चौधरी इस सियासी खेल से बाहर नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि 2:30 बजे तक की चुनाव की गिनती में उनको बस 1000 वोट ही प्राप्त हो पाए हैं ऐसे में वह हजार का आंकड़ा छूने में काफी दूर लगा दी है। इस वक्त बिस्फी की विधानसभा से उन्हें मात्र 300 वोट प्राप्त हुए हैं और बांकीपुर विधानसभा से उन्हें 751 वोट मिले हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पुष्पम प्रिया चौधरी ने यह आरोप लगाया था कि ईवीएम मशीन को हैक कर लिया गया है और सारे प्लूरल्स पार्टी के वोट एनडीए पार्टी को दिए जा रहे हैं। परंतु ईवीएम मशीन की निगरानी उस दिन से ही कायम है जिस दिन से वोट पड़ गए थे। करीब 25 से 30 वोटिंग राउंड पूरे हो चुकें हैं। परन्तु इस बार की वोटों की गिनती को पूरा नहीं कर पा रहें है। बताया जा रहा है कि इस बार की वोटिंग में हर बार की वोटिंग से ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए लोगों को कुछ और समय का इंतजार करना होगा।