बिहारियों के फ्री कोरोना टीका पर मचा सियासी बवाल, कोंग्रेसियों ने कहा…

डेस्क : भाजपा लोजपा एवं जेडीयू अपना घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। एक खास बात सभी घोषणा पत्रों में मौजूद है कि वह बिहार का विकास एवं युवाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। परंतु इसी बीच भाजपा के घोषणा पत्र में एक ऐसी बात भी लिखी हुई है जिस पर सियासी बवाल उठ गया है। दरअसल भाजपा के घोषणा पत्र में यह जिक्र करा गया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो हर बिहारी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाया जाएगा इस पर कांग्रेसियों ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा बिहारियों का मजाक उड़ा रही है साथ ही राजद की तरफ से यह टिप्पणी आई कि भाजपा बीमारी का डर लोगों को बेच रही है।

ऐसे में जब यह बात भाजपा की चौखट तक पहुंची तो बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है साथ में ही राजनीतिक दलों को संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए। हमने अपने घोषणापत्र में सिर्फ यही कहा है कि बिहार चुनाव जीतने के बाद हम अपने प्रदेश के लोगों को फ्री कोरोना टीका देंगे जबकि आपको बता दें कि केंद्र की तरफ से हमें यह टीका एक न्यूनतम मूल्य पर मिलेगा। परंतु यह मूल्य हम जनता से बिल्कुल भी नहीं लेंगे और जब भी सार्वजनिक स्वास्थ्य की बात आती है तो हमें आगे आकर खड़ा होना चाहिए। अगर, हम किसी स्वास्थ्य मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं तो उसमें विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों है?