पीएम नरेंदर मोदी 28 अक्टूबर को फिर रखेंगे बिहार की सर ज़मीन पर कदम, डिनर में खिचड़ी खिलाने की तैयारी

डेस्क : एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की सीमा रेखा में कदम रखने वाले हैं ऐसे में वह 28 अक्टूबर को फिर से चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं और इस दौरान उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें भोजन के नाम पर उनको खिचड़ी परोसी जाएगी। इस दौरान उनको खिचड़ी और कढ़ी खिलाने की व्यवस्था की गई है साथ ही भाजपा के सभी नेता इस तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं और उनका भोजन का मैन्यू तैयार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को बिहार में तीन जगह पर चुनावी रैलियां करने वाले हैं जिसमें शामिल है पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर। इन चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से एक बार अपने विरोधियों के खिलाफ आवाज उठाते नजर आएंगे और वह जल्द ही दिल्ली से रवाना हो जाएंगे ऐसे में हो सकता है कि उनको रात को ही निकलना पड़े जिस वजह से उनके खाने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। उनके लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की तैयारी जोर शोर से चल रही है ऐसे में उनकी खास पसंदीदा खाने की चीजें बनाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैन्यू में उपस्थित रहेगा उपमा, पोहा, खाकरा, इडली, सांभर और ब्रेड बटर। इसी तरह से लंच के लिए जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें मिक्स वेज, सूप, तवा रोटी, मसाला चास, दाल, दो सब्जी, दही, जीरा चावल के साथ नींबू शामिल है और जहां ब्रेकफास्ट और लंच की तैयारी की गई है तो वहां पर डिनर की तैयारी होना लाजमी है ऐसे में डिनर के लिए खिचड़ी और गुजराती कढ़ी की व्यवस्था की जाएगी।