बड़ा हादसा : गंगा नदी में नांव पलटने से, 20 लोग लापता और 30 पहुंचे अस्पताल

डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर आरही है की गंगा में नांव डूबने से तकरीबन 50 -60 लोगो को क्षति पहुंची है। इस हादसे की गिनती सबसे बड़े हादसों में की जा रही है। बताया जा रहा है की सुबह नांव में करीब 5 दर्जन लोग मौजूद थे जो नांव से सवार होकर नवगछिया के तिनटंगा करारी पर सफर कर रहे थे। इस नांव में महिला और बच्चे सवार थे जिनको डूबने से बचा लिया गया है। ऐसे में एक सवारी की पत्नी ने दम तोड़ दिया है। कई लोगो को गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे की वजह दर्शनियां धार में तेज बहाव में उठ रहे भंवर में फंस जाने से हुई है।

यह सब लोग नांव पर सवार होकर मकई की बुआई के लिए जा रहे थे। यह सभी लोग गंगा पार करके खेती करने के लिए दिआरा की ओर जा रहे थी की आधे रस्ते में ही नांव पलट गई और सब इस दुखद घटना का शिकार हो गए। जब नांव चली तो सब सामान थी परन्तु जैसे ही वह दर्शनियां धार में पहुंची तो तेज बहाव के भंवर में फंस गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में दिआरा के घाट पर और लोग भी मौजूद थे जिन्होंने डूबे लोगो को काफी हद तक बचा लिया। इसके बाद सबको अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया।

यह नांव निरला यादव और दर्शन मंडल की थी जो की तिनटंगा करारी के रहने वाले हैं। बता दें की दर्शन मंडल की नांव तेज रफ़्तार पानी की धार में आ गई और निरला यादव की नांव पलट गई। पानी नांव में भर जाने के कारण नांव उलटी हो गई, इसके बाद लोग भी पानी में कूदने लगी और शोर होने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर डूबने वालो को पानी से निकाला और अस्पताल पहुँचाया।