जारी हुआ महागठबंधन घोषणा पत्र, तेजस्वी बोले 10 लाख नौकरी और फीस माफ़ी हमारी पहली जिम्मेदारी

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन द्वारा नवरात्र के पहले दिन घोषणा पत्र जारी किया गया है। इस घोषणा पत्र को उन्होंने एक बदलाव का पत्र बताते हुए कहा है की इस पत्र में जो भी घोषणाएं की गई है वह बिहार के लिए बिलकुल नई है, इसमें बिलकुल ताज़ा योजनाएं सम्मिलित हैं। इस घोषणा पत्र के दौरान तेजस्वी बोले की आज नवरात्र की शुरुआत है। साथ ही कलश की स्थापना की जा चुकी है। और जिस दिन कलश स्थापित होता है उस दिन संकल्प भी लिया जाता है और हमने संकल्प बदलाव करने का लिया है।

तेजस्वी यादव ने यह भाषण पटना के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दिया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह मौजूद थे और उनके साथ सुरजेवाला संग वामदलों के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। अपने ऊंचे स्वर में बोले कि पहले ही कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। साथ ही फीस माफी भी की जाएगी।यह चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बटवारा और नफरत का चुनाव है, यह चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिंदू मुसलमान का चुनाव है, यह चुनाव नई दिशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बोले कि पिछले 15 साल में जो सरकार चल रही है उसमें बिहार को विशेष दर्जा नहीं प्राप्त हुआ है। परंतु हम विशेष दर्जा प्राप्त करवाने के लिए पूरा संघर्ष करेंगे और साथ ही हमसे डोनाल्ड ट्रंप आकर बातचीत करेंगे।

  • पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानोंं को रोजगार,
    हमारा संकल्प है कि पलायन रोकेंगे
  • परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी,
    शिक्षकों के लिए सामान काम सामान वेतन का वादा पूरा करेंगे
  • जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादापरीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ करेंगे।