चुनाव प्रसार में लालू के अंदाज़ में नजर आए बड़े बेटे तेज प्रताप, कहीं बजा रहे बांसुरी तो कहीं गाड़ी की छत पे बैठ मांग रहे वोट

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर हसनपुर क्षेत्र से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वह अपना प्रचार प्रसार एक अनोखे अंदाज में करते नजर आ रहे हैं। कभी वह कार की छत पर बैठकर वोट मांग रहे हैं तो कभी बांसुरी बजाते हुए कुछ ही दिन पहले वह ट्रैक्टर चलाते भी नजर आए थे और कुछ समय पहले वे पशुओं के लिए चारा भी काटते हुए दिखे थे।

ऐसे में इस वक्त वह हसनपुरा के बाढ़ वाले इलाके में पहुंच गए हैं और वहां पर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने अपना यह प्रचार प्रसार काफी देर तक करा। साथ ही उन्होंने साइकिल की सवारी भी की इस दौरान जिधर देखो उधर से आवाज आ रही थी तेज भैया तेज भैया। साथ ही उनकी फोटो एक बैलगाड़ी पर बैठे हुए ली गई, जो बहुत तेजी से वायरल हो गई। तेज प्रताप यादव हमेशा से ही अपनी एक अलग छवि प्रस्तुत करते हैं। जनता के आगे इस समय वह ना दिन देख रहे हैं ना रात सिर्फ अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

दरअसल, इस बार उन्होंने हसनपुरा इलाके को इसलिए चुना है क्योंकि यहां पर ज्यादा आबादी यादव लोगों की है। साथ ही कुशवाहा वोटर भी ठीक-ठाक संख्या में मौजूद है। ऐसे में तेज प्रताप यादव को अपने लिए यहां पर सुरक्षित सीटें नजर आ रही है साथ ही आपको बता दें कि उनका मुकाबला यादव समाज के जेडीयू उम्मीदवार राजकुमार राय से है।