कोरोना काल में दिल्ली से बिहार पहुँचने वाली ज्योति बनी ब्रांड एम्बेसडर, पिता को साइकिल पर बैठा कर की थी 1200 KM यात्रा

डेस्क : कोरोना काल में जब पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था तो सारे प्रवासी मजदूर अपने अपने गाँव की ओर गंतव्य राज्यों के लिए निकल पड़े थे। ऐसे में कई लोगों ने 1000 किलोमीटर की यात्रा कुछ दिनों में पूरी कर ली थी। वहीँ एक पिता की ऐसी बेटी भी थी जो अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर की यात्रा कर घर तक ले गई थी।

आपको बता दें कि बेटी बिहार के दरभंगा जिले की है जिसका नाम ज्योति है। ज्योति मात्र 7 दिनों के अंदर 1200 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर दिल्ली से दरभंगा पहुंची थी और लोगों के हौसले तब बुलंद हुए जब उन्होंने यह जाना की इस लड़की ने अपने पिता को पीछे बैठा कर साइकिल चलाई है। यह कार्य करने के बाद सभी लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की और अनेकों लोगों ने इस कार्य के लिए समाज कल्याण विभाग में नाम दिया।आपको बता दें कि ड्रग्स पर रोक लगाने के लिए इस लड़की को ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।

यह जानकारी श्री पांडे ने शुक्रवार को दी साथ ही इस उपलब्धि के लिए उसको सम्मानित किया। उसको ₹50000 का चेक मिला है और ट्रैकसूट साथ ही टेबलेट भी दिया गया है। श्री पांडे जी का कहना है कि यह अनेकों नौजवानों की प्रेरणा स्रोत है एवं विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से हार ना मानी जाए वह इस लड़की से सबको सीखना चाहिए।

साथ ही किस तरह से मंजिल पर पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए वह भी ज्योति खूब अच्छे से बता रही हैं। वहीं दूसरी ओर नशा खुद को तो बर्बाद करता ही है साथ में पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देता है। इस वजह से ड्रग्स को रोकने के लिए प्रचार प्रसार करना अनिवार्य है। इसके लिए ज्योति ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक बेहतर उदाहरण है पूरे बिहार राज्य के लिए।