JDU वरिष्ठ नेता के.सी त्यागी ने कहा बिहार की सरकार पर कभी भी आ सकता है संकट

डेस्क : हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में मौजूद जेडीयू की पार्टी से 7 विधायकों में से 6 विधायकों ने जेडीयू का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके बाद बिहार की सियासी राजनीतिक गरम हो गई और कुछ नेता इस झटके से उभर नहीं पाए।

इसके बाद 26 दिसंबर को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें यह तय किया गया कि बिहार के विकास के लिए इस वक्त ज्यादा से ज्यादा नगर निगम और नगर परिषद बनाने की जरूरत है जिस पर सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुहर लगा दी। जन लोकतांत्रिक दल के नेता के सी सिंह ने इस सियासी घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि 6 विधायकों ने पार्टी के साथ बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं किया है इस पर भाजपा की ओर से भी बयान आया है कि जेडीयू के विधायक खुद ही नहीं रहना चाहते जेडीयू पार्टी में तो उनका क्या दोष। बिहार की डिप्टी मुख्यमंत्री का कहना है कि छह विधायक जो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनका यह निजी फैसला है। हम उनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं कर सकते हैं। हम किसी के ऊपर अपनी निजी सोच को नहीं थोप सकते हैं हालांकि इससे बिहार की राजनीति में कोई इतना बड़ा असर नहीं होगा। साथ ही के सी त्यागी का कहना है कि यह बिल्कुल मित्रता पूर्ण व्यवहार नहीं है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस व्यवहार से मैं बिल्कुल नाखुश हूं, ऐसा के सी त्यागी का कहना है।