बिहार विधान सभा चुनाव में आयकर विभाग का छापा – बड़ी मात्रा में नकदी, ज्वेलरी और जमीन के दस्तावेज़ बरामद

डेस्क : बिहार में इस वक्त चुनावी माहौल काफी ज्यादा गर्म हो चुका है ऐसे में आयकर विभाग हर जगह छापे मारकर अवैध संपत्ति जप्त कर रहे हैं आयकर विभाग की टीम ने एक साथ हिलसा, भागलपुर, पटना, कटिहार, पूर्णिया एवं गया में सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों के ऊपर सर्च ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने 4 सर्च और आठ सर्वे की कार्यवाही करते हुए करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज ज्वेलरी और कुछ कैश पकड़ा है। आपको बता दें यह ऑपरेशन गुरुवार शाम तक चला और शुक्रवार के दिन भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जब से बिहार इलेक्शन का मुद्दा गरमाया है तब से हर जिले में आयकर विभाग की टीम द्वारा छापा मारा जा रहा है। आपको बता दें कि पटना में गनाधिपति कंस्ट्रक्शन एजेंसी के मालिक जनार्दन प्रसाद के 5 ठिकानों पर कार्यवाही की गई है जिसमें दीघा कदमकुंआ, हनुमान नगर, फ्रेजर रोड जैसे आवास एवं फैक्ट्रियों में जांच पड़ताल की जा रही है। ज्यादातर यह आयकर टीमें सरकारी ठेकेदारों के यहां जाकर छापेमारी कर रहे हैं। ऐसे में भागलपुर और पूर्णिया से आयकर विभाग की टीम ने 50 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है। जिसके साथ जमीन के कागजात फिक्स डिपाजिट की योजनाएं एवं ज्वेलरी के निवेश के दस्तावेज को जप्त किया है।

इसमें जब आयकर विभाग की टीम से बात की गई तो उनका कहना है कि इन सभी दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा है और जैसे ही पता चलेगा कि सर्च एवं सर्वे में कितने करोड़ की कुल संपत्ति मिली है उसके ऊपर जायज़ कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में एक अधिकारी का कहना है कि यह सर्च अभियान शनिवार तक जारी रहेगा।