किसके खाते में जाएगी रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट ? लोजपा-भाजपा से आगे आए ये 2 नाम

डेस्क : दिवंगत नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद से उनकी सीट किसको मिलेगी इसका फैसला नहीं हो पाया है। इस वक्त उनकी जगह खाली है। इस सीट पर कौन बैठेगा इसका फैसला 14 दिसंबर के चुनाव के बाद ही होगा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य मंत्री के दावेदार पार्टियों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाए थे जिसकी वजह से अब लोजपा और अन्य पार्टियों के बीच काफी दूरियां बन गई है।

उम्मीद यह लगाई जा रही है कि इस बार की यह राज्यसभा की सीट वापस जन लोकतांत्रिक दल के पास जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार यह फैसला लिया था कि वह चुनाव अकेले लड़ेगी। हालांकि इसका कोई ख़ास परिणाम नहीं निकला फिर भी पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा की उन्होंने अपना काम बखूबी किया।

अभी तक यह तय नहीं हुआ है की इस सीट पर कौन दावेदारी पेश करेगा लेकिन भाजपा की ओर से कहा जा रहा है की इस बार 2 उपमुख्यमंत्री होने की वजह से सुशिल कुमार मोदी इस सीट के जरिये राजयसभा का रास्ता तय करेंगे दूसरी ओर रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान पर भी कयास लगाई जा रही है कि इस सीट की हकदार वह हो सकती है। लोजपा के मंत्रियों का कहना है की अगर यह सीट रीना पासवान को दी जाए तो इससे बढ़िया श्रद्धांजलि और कुछ नहीं हो सकती।

इस बार के चुनावों में जिस तरह से लोजपा से चिराग पासवान ने जेडीयू पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी उससे काफी ज्यादा दूरियां बन गई है। साथ ही जो इस सीट का हकदार होगा उसके लिए आसानी से राज्यसभा का दरवाजा खुल जाएगा और एनडीए की पूरी कोशिश है कि वह सर्व सम्माननीय मंत्री को ही इस पद पर बैठाए।