राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत को देखते हुए डॉक्टरों ने दी उनको धुप सेकने की सलाह, जानें पूरा मामला

डेस्क : लालू प्रसाद यादव को बढ़ती ठण्ड के कारण ज्यादा स्वस्थ्य सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। ठण्ड में वह धुप सेक सकें इस वजह से उनको रिम्स के केली बंगले से पेइंग वार्ड नं-11 में रोका गया है और यहाँ मौजूद सभी नर्सों को हटा दिया गया है। इस वक्त वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने कमरे में ही बिता रहे हैं। जितनी भी नर्स मौजूद थी सबको तीसरे से चौथे तल्ले पर भेज दिया गया है ताकि लालू यादव को परेशानी न हो।

उनके स्वस्थ्य हालत को देखते हुए पूरे रिम्स अस्पताल में ख़ासा एतिहाद बरते जा रहे हैं। नर्सों के के शिफ्ट होने से पहले और शिफ्ट होने के बाद सैनिटाइज़शन की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। कोटेज में आती धुप और शांत माहौल लालू जी की सेहत में जल्दी सुधार ला सकता है। इस वक्त उनका समय पर खाना और थोड़ा टहलना काफी जरूरी है। डॉक्टरों की और से भी सलाह जारी की गई है की धुप सेंकना लालू जी की सेहत पर काफी अच्छे प्रभाव डाल सकता है।

लालू को पेइंग वार्ड में रोकने की वजह उनकी तबियत में स्थिरता ना होना बताई जा रही है। फिलहाल उनकी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है। आपको बता दें की यह सुरक्षा के इन्तेज़ामात गेट के बाहर वार्ड के अंदर और जिस कमरे में लालू जी के रुकेंगे उसके अंदर की गई है। सुरक्षा को लेकर डीएसपी के स्तर तक के लोग समय समय पर पूछताछ करते रहेंगे।

सिर्फ चिकित्सकों के आने जाने की अनुमति है और सुरक्षा कर्मियों के अलावा कोई और अगर इर्द गिर्द लालू जी के कमरे के बाहर दिखा तो उसके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। जेल के नियमों के हिसाब से हफ्ते में एक दिन परिवार के 3 लोग उनसे मिलने के लिए आ सकते हैं।