कैमूर में योगी आदित्यनाथ ने की जुबानी फायर , बोले गाय -भैंस का चारा खाने वालो को नहीं बख्शेगी जनता

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव में नेता और उम्मीदवार जगह जगह रैलियां और सम्बोधिन करते नजर आ रहे है ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज अपनी आवाज़ बिहार के कैमूर में बुलंद की और कहा की हमने आतंकवाद समाप्त किया तथा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा। कोरोना महामारी के वक्त भी हमने बिहार के मजदूरों को अपने साधन से यूपी से बिहार भेजा। अगर यूपी और बिहार मिल जाए तो पूरे देश में खाद्य भण्डार भर सकते हैं।

नितीश कुमार से पहले जिन्होंने शासन किया वह बिना किसी अजेंडा का था। आज से 15 साल पहले की स्थिति उठाकर देख लीजिये की क्या हाल था बिहार में। लालू यादव का नाम नहीं लेते हुए कहा की इस बार बिहार की जनता गाय भैंस का चारा खानेवालों को नकार देगी। हम शुरू से ही देश की बात करते हैं, वो लोग मजहब की बात करते हैं। इन लोगो के कारण आतंकवाद व नक्‍सलवाद फैला था, उन्‍हें ख़त्म करना है। इस बार मोदी और नीतीश की सरकारों ने बिहार के गरीबों को मुफ्त राशन और गैस दिया है साथ ही हर गरीब को रोजगार दिया है।