बिहार में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए आने वाली हैं बहालियाँ, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन।

डेस्क : इस वक्त भारत में बेरोजगारी बेहद ही बड़ा मुद्दा है। सरकार समय-समय पर बहालियाँ निकालती हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं होती है क्योंकि भारत की जनसंख्या इतनी बड़ी है कि यहां पर होने वाले नियुक्तियां कम पड़ जाती है। आपको बता दें कि बिहार सरकार कुछ बड़े संस्थानों में बड़े पैमाने पर तृतीय और चतुर्थ कर्मियों की बहाली होने वाली है।

इसकी तैयारी सरकार ने जोर-शोर से शुरू कर दी है सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है कि वह जल्द से जल्द सभी खाली पदों की जानकारी उनको दे दें। ऐसे में राज्य सरकार के आदेश पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पत्र लिखकर जानकारी दी है कि जितना हो सके जल्द से जल्द जानकारी सरकार को पहुंचा दी जाए। सरकार इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं देखना चाहती है। हालांकि साल का पहला महीना खत्म होने को आ गया है और रिक्त स्थानों की गिनती शुरू नहीं हुई है।

आयोग की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि सभी रिक्त पदों की संख्या काफी ज्यादा मात्रा में है। सरकार की ओर से इस बार काफी ज्यादा मात्रा में नियुक्तियां आने वाली हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रेड-डी की पोस्ट के लिए 50,000 लोग नियुक्त किए जाएंगे। प्रशाखा पदाधिकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी के लिए भर्तियां चल रही हैं। करीब 5000 से ऊपर की नियुक्तियां इस साल होने वाली हैं। साथ ही बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने भी बहाली निकाली है जो बीएसएससी के माध्यम से पूरी हो जाएँगी। एससी और एसटी के लिए भी अनेक पद खाली हैं और जल्द ही हमें पदों पर बिहार के नौजवान बैठे मिलेंगे।