खुश खबरी : पहली बार जुड़ने जा रहा है भागलपुर और मिथिलांचल, 25 जनवरी से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन – इतने बजे पहुंचेगी बेगूसराय

डेस्क : भारतीय रेलवे काफी समय से यह समस्या देख रहा था कि मिथिलांचल के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है, जब वह भागलपुर से जयनगर की ओर जाते हैं तो अनेको बाधाओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय रेलवे ने भागलपुर से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चालू की है जो कि मिथिलांचल के सभी लोगों को भागलपुर से जोड़ेगी। कोरोना काल की वजह से इस ट्रेन को पिछले वर्ष 23 मार्च से बंद कर दिया गया था। लेकिन, अब जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है वैसे रेल गाड़ियां भी पटरी पर लौट रही है।

आपको बता दें कि यह ट्रेन 25 जनवरी से चलेगी जो जयनगर से लेकर भागलपुर को जोड़ेगी। यह ट्रेन 12 स्टेशन होते हुए जाएगी। हालांकि, इस ट्रेन की बुकिंग चालू नहीं की गई है लेकिन मात्र 2 या 3 दिन के भीतर इस ट्रेन को वापस चालू कर दिया जाएगा। अगर किसी यात्री को भागलपुर से दरभंगा की ओर जाना होता है तो किसी भी तरह से सीधा ट्रेन पकड़ कर नहीं जा सकता। इसलिए एक ही पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही थी जिससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी।

लेकिन, अब इस परेशानी से निजात मिल जाएगा क्योंकि 25 जनवरी से इस एक्सप्रेस ट्रेन को चालू किया जा रहा है लोगों को भागलपुर से दरभंगा जाने में 2 दिन लग जाते थे और उनको बीच में मुजफ्फरपुर उतरकर अगले दिन सुबह जाना पड़ता था। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। आपको बता दें कि भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस सुबह 7:50 बजे खुल जाएगी और शाम 4:05 पर जयनगर पहुंच जाएगी। यह अंतर राज्य ट्रेन बिहार राज्य के भीतर ही चला करेगी। अगर बात करें कि जयनगर से किस समय पर ट्रेन चलेगी तो वह रात 8:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:15 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी। जिन लोगों को यह रास्ते नहीं पता है। उनको मुंगेर के जरिए जाना पड़ता था। इसलिए भागलपुर के अलावा मुंगेर के यात्रियों को भी अब फायदा होने वाला है।

भागल पुर में यह ट्रेन 7.50 पर पहुंचेगी, नाथनगर में यह ट्रेन 7.58 पर पहुंचेगी और प्रस्थान 8 :00 बजे करेगी, सुल्तानगंज में यह ट्रेन 8.20 पहुंचेगी और प्रस्थान 8.22 पे करेगी, बरियारपुर में यह ट्रेन 8.42 पहुंचेगी और प्रस्थान 8.44 पे करेगी, रतनपुर में यह ट्रेन 8.58 पहुंचेगी और प्रस्थान 9.00 पे करेगी, मुंगेर में यह ट्रेन 9.25 पहुंचेगी और प्रस्थान 9.30 पे करेगी, साहिबपुरकमाल में यह ट्रेन 9.53 पहुंचेगी और प्रस्थान 9.55 पे करेगी, बेगूसराय में यह ट्रेन 10.30 पहुंचेगी और प्रस्थान 9.55 पे करेगी, बरौनी में यह ट्रेन 11.00 पहुंचेगी और प्रस्थान 11.10 पे करेगी, समस्तीपुर में यह ट्रेन 12.40 पहुंचेगी और प्रस्थान 12.45 पे करेगी, दरभंगा में यह ट्रेन 1.58 पहुंचेगी और प्रस्थान 2.03 पे करेगी, सकरी में यह ट्रेन 2.22 पहुंचेगी और प्रस्थान 2.24 पे करेगी, मधुबनी में यह ट्रेन 2.52 पहुंचेगी और प्रस्थान 2.54 पे करेगी, जयनगर में यह ट्रेन 4.05 पहुंचेगी।