खुशखबरी! भागलपुर, दरभंगा सहित इन जिलों में बनेगा शानदार रिंग-रोड, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी..

न्यूज़ डेस्क: बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के कई जिलों को अब जाम से निजात मिलेगी। क्रेंद्र सरकार की ओर से चार जिलों में रिंग रोड बनाये जाने की प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गयी है। वहीं फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंप दी गई है।

दरअसल, इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और केन्‍द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच दिल्ली में चर्चा हुई। नितिन नवीन इन 4 शहर में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव लेकर गए थे। उनके इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दिया गया। बतादें कि जाम से छुटकारा पाने के लिए पटना स्थित रिंग रोड NHAI द्वारा बनाया जा रहा है। वहीं अब प्रदेश के 4 जिला मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है। अब इन शहरों में रहने वालों को जाम से राहत मिलेगी। रिंग रोड बनाए जाने वाले शहरों में भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल है। ईन शहरों में रिंग रोड तैयार होने के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी।

यात्रियों इन असुविधाओं का कारण पड़ता है सामना : बता दें की भागलपुर राज्य जा तीसरा सबसे बड़ा शहर होने के चलते वहां जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं गया अंतरराष्‍ट्रीय धार्मिक एवं पर्यटन स्‍थल में शुमार है। ऐसे में यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं। जिन्हें जाम के चलते काफी परेशानियों का सामना करना होता है। वहीं, दरभंगा को बिहार की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। यहां हवाई अड्डा बनने के मार्केट काफी ग्रो कर गया है। जिससे लोग जाम के चपेट में आ जाते हैं। अब बात करते हैं मिनी पटना कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर की तो यहां बाजार काफी फैला है। लोगों काना जाना लगा रहता है यहां तक कि यहीं से होते हुए उत्‍तर बिहार के विभिन्न जिलों में जाने का रास्ता है। इन वजहों से शहर में वाहनों की संख्या अधिक है। साथ लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन इन शहरों में रिंग रोड में बन जाने से जाम से राहत मिलने की उमीद है।