कोरोना काल के बावजूद सारे रुके कार्यों को किया जाएगा 2022 से पहले पूरा

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज करने के बाद एक हफ्ते के भीतर ही अपने सारे एजेंडे साफ़ कर दिए हैं। उन्होंने इस बार 2022 तक के सभी समारोह की सूची जारी कर दी है और उस पर पूर्ण रूप से मुहर लगा दी है। भाजपा की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के भीतर वह अपने सारे लक्ष्य पूरे कर देंगे।

ऐसे में सभी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से ताकत देने वाले कामों पर अभी से ही कार्यप्रणाली को व्यवस्थित कर दिया गया है और 75वी सत्रीय एजेंडे पर काम चालू कर दिया गया है। ऐसे में इस प्रणाली को केंद्र सरकार की ओर से संपूर्ण समर्थन मिल रहा है और कोरोना काल का इस कार्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने पूरा भरोसा जताया है कि अगले साल के तीसरे महीने में भारत के हर राज्य के आर्थिक हालात बदलने लगेंगे और मध्य तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी ऐसे में कोरोना की वैक्सीन आते ही सभी रुके हुए आर्थिक कार्य वापस अपनी गति पकड़ लेंगे और कार्यप्रणाली में तेजी आ जाएगी।

आपको बता दें कि भाजपा के 75वें एजेंडे में युवा किसान गांव, गरीब ,उद्योग, महिला, समेत अन्य क्षेत्रों की दशा को बदला जाएगा और ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों के लिए योजनाएं लाई जाएंगी ताकि वह सरकारी लाभ उठा कर अपना जीवन सफल बना सकें। साथ ही छोटे वर्ग के मजदूर किसान व्यापारी आगे की ओर बढ़ सके और उनके पास खाने को रोटी रहने की छत हो। ऐसे में गांव के खेतों में सिंचाई का पानी बच्चों के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के कार्य भी समय रहते पूरे किए जाएंगे।