दिवंगत रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश और तेजस्वी, दिखे आमने सामने

डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं दिवंगत नेता रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में बिहार के प्रमुख नेताओं ने शिरकत दी, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ दिखे। आपको बता दें की मुख्यमंत्री के दावेदार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों आमने सामने खड़े हैं और रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के मौके पर मंगलवार को राजधानी स्थित लोजपा के ऑफिस में ब्रह्म भोज के दौरान मौजूदगी प्रस्तुत की। इन दोनों नेताओं के अलावा भी और कई दिग्गज नेता ब्रह्म भोज में सम्मिलित हुए।

राजनीति सियासत तो होती रहेंगी परंतु किसी महान नेता के श्राद्धकर्म में जाने का अवसर बार-बार नहीं आता। इस श्राद्धकर्म के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार के मंत्रियों से लेकर सांसदों तक सबको न्योता भेजा गया था। इस श्राद्धकर्म में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल फागू चौहान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे। दिवंगत रामविलास पासवान के इस श्राद्धकर्म आयोजन के दौरान जो तस्वीरें सामने आई उस तस्वीर में चिराग पासवान दिखाई दे रहे हैं जो कि मध्य में विराजमान है और उनके दाहिने तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और बहिने ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं।