बिहार में मौजूद मुखिया लगवाएंगे स्ट्रीट लाइट, सरकार ने दिए सात निश्चय- 2 के तहत आदेश

डेस्क : बिहार की सड़क और गाँवों को जगमग करने का काम इस वक्त बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत के मुखियाओं के हवाले कर दिया है। गली और मोहल्लों के लिए जो बल्ब लिए जाएंगे वह ग्राम पंचायत के मुखियाओं द्वारा लिए जाएंगे जिस भी एजेंसी से बल्ब खरीदना हो, उस एजेंसी से वह मुखिया ही संपर्क करेगा। स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट या अन्य कोई भी उपकरण हो जिससे अँधेरा ख़त्म कर रोशनी आ सके वह सारे काम किये जाएंगे।

इस कार्य को मुखिया द्वारा किया जाने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है। जितना भी खर्चा आएगा वह भी मुखिया ही भरेगा। ग्राम पंचायत के मुखिया को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के दिशानिर्देश का पालन करना होगा जिसके तहत स्ट्रीट लाइट का काम पूरा किया जायेगा। सरकार ने यह फैसला लिया है की ग्राम के मुखिया को यह तय करना होगा की वह किसके साथ हाथ मिला कर आगे बढ़ना चाहता है।

बिहार सरकार हर गाँव और गली को रोशन करने की योजना को सात निश्चय – 2 के तहत शुरू कर रही है और यह योजना साल 2021 में ही शुरू हो जाएगी। ऐसे काम में मुखिया को कुछ ख़ास जानकारी नहीं होती की वह बल्ब की कम्पनी का चुनाव कैसे करे, इसलिए वह गलती कर सकता है। इस कार्य को सरल बनाने के लिए ब्रेडा नाम की कम्पनी उठकर सामने आई है जो स्ट्रीट बल्ब बनाती है। इस वक्त ब्रेडा नाम की कंपनी उठकर आई है जो मुखियाओं की मदद करने के लिए तैयार है और ब्रेडा कंपनी के आने से मुखियाओं को कंपनी तलाशने का झंझट नहीं होगा। साथ ही इन सभी स्ट्रीट बल्ब का रखरखाव 5 साल के लिए कंपनी द्वारा किया जाएगा।