भारतीय जनता पार्टी कृषि कानून को लेकर बिहार के हर जिले में जाकर किसान को जागरूक करने के लिए तैयार

डेस्क : कृषि कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लिया है कि बिहार के सभी जिलों में वह अपने संगठन तैयार करेंगे जो लोगों को कृषि कानूनों के बारे में समझाएंगे। ऐसे में बिहार के 38 जिलों में किसान रैली आने वाले समय में देखने को मिल सकती हैं। इन सभाओं की शुरुआत रविवार को होने जा रही है जिसमें पटना के बख्तियारपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि पंजाब के किसान जो आलू उगाते हैं उनको सीधा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजते हैं। यह कार्य बिचौलियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत किसानों को उनका मनचाहा लाभ नहीं मिल पा रहा है लेकिन हम इसको बिहार में भी लाकर यह बताना चाहते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अनेकों दरवाजे किसानों के लिए खुल जाएंगे और किसान को हर तरह का लाभ मिलेगा।ऐसा बिलकुल भी नहीं है की उनकी जमीनों पर किसी और का हक होगा बल्कि उनको तो यह विकल्प मिलेगा कि वह ज्यादा से ज्यादा अनाज उठा सके और उनको अपने दम पर बेच सकें।

पंजाब के किसानों की मांग थी कि उनको एमएसपी लिखकर दिया जाए ऐसे में सरकार तैयार हो गई कि वह एमएसपी को लिखकर दे रही है साथ ही गारंटी भी दे रही है। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसी मांग रख दी गई इसका समाधान निकालने पर सरकार को सोचना पड़ रहा है। एक मांग यह भी उठी थी कि अगर कोई भी किसान की शिकायत हो तो उसको लेकर वह हाईकोर्ट तक जाए वह भी सरकार ने मान ली है। अब देखना होगा की यह कृषि कानून के रास्ते में और कितने तरह के अड़ंगे लगते हैं और कैसे सरकार इनको सुलझाती है।