नवंबर माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही लिस्ट देखकर निपटा लें अपने महत्वपूर्ण कार्य

डेस्क : पूरे देश भर में इस ख़ास महीने का इंतजार साल भर से सभी को रहता है। यह ख़ास महीना त्योहारों का है जिसमें अनेकों छुट्टियां आती है फिर चाहे आप सरकारी संस्थान से हो या प्राइवेट और ऐसे में लोग त्योहारों के चलते तरह तरह के सामान भी खरीदते नजर आते है। ऐसे में यह लाज़मी सी बात है की आने वाले दिनों में बैंक भी बंद रहने वाले हैं। अगर आपका कोई भी कार्य बैंक से जुड़ा हुआ अटका हुआ है तो उसको जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो परेशानी आ सकती है और फिर आपको वापस बैंक खुलने का एक अच्छा ख़ासा लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।

यह आने वाला नवंबर महीना अपने साथ अनेको छुट्टियां लेकर आ रहा है। नवंबर महीने में 11 छुट्टिया रहने वाली हैं और 19 दिन मात्र ही बैंकों की खुलने की उम्मीद लगाई जा रही है ऐसे में उन 19 दिनों के भीतर भी कुछ कर्मचारी हो सकता है छुट्टी पर रहे इसलिए आप अपने बैंक से जुड़े निजी कार्य निपटा लें। आने वाले महीने में दिवाली , गोवर्धन, पूजा छठ, पूजा भैया, दूज जैसे अनेकों त्यौहार कतार लगा कर खड़े हैं। हालांकि राज्यों के हिसाब से बैंकों की छुट्टी निर्धारित की जाएगी।

01, 08 ,14, 15, 16, 20, 21, 22, 28, 29, 30, नवंबर को बैंक सरकारी अवकाश के तहत बंद रहेंगे। 01,08 और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 14 नवंबर को दिवाली के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी। 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी इसके बाद 22 नवंबर को फिर रविवार है। 28 नवम्बर को आखिरी दिन है महीने का काम करने का(लास्ट वर्किंग डे) तो इस कारण छुट्टी फिर 29 को रविवार और 30 नवम्बर को गुरु नानक जयंती है।