छठ घाठ पर होगा सैनिटाइज़शन, मेडिकल सुरक्षा के तहत एम्बुलेंस रहेगी तैयार

डेस्क : छठ पूजा के महापर्व में मात्र 5 दिन बचे हैं और ऐसे में लोगों को छठ पर्व को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार कोरोना वायरस के चलते कई त्योहारों पर बंदिश लगाई गई है। लेकिन इन बंदिशों के बाद भी लोगों की आस्था में एक प्रतिशत भी कमी नजर नहीं आई है और उन्होंने हर्ष उल्लास के साथ सारे त्यौहार एक कतार से मनाए है। ऐसे में अब बारी छठ पूजा का है जिसको लेकर देश परदेश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है और सरकार ने भी कोविड-19 के तहत अपनी तैयारी पूरी कर ली है। छठ पूजा के चलते चार घाट पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है जिस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोनावायरस का खतरा कम से कम रहे और जितना हो सके इस खतरे को टाला जा सके।

इस उपलक्ष पर श्रद्धालुओं को समय समय पर जागरूक किया जायेगा की वह सामाजिक दूरी बनाए रखें इसको इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किया है। यह दिशा निर्देश शुक्रवार को जारी किए गए थे। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को अलर्ट करके चेतावनी दी गई है की दुसरे देश प्रदेश से भारी मात्रा में लोग आएंगे। ऐसे में व्यवस्था को टाइट रखना उनकी जिम्मेवारी है। शहर के चार मशहूर घाट सीढ़ीघाट, सिकंदरपुरघाट, अखाड़ाघाट और चंदवारा घाट पर सुरक्षा कड़ी की जाएगी। हर इलाके में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है और किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान जिस भी तरह की मेडिकल सुविधा हो उसको मुहैया करवाया जा सके।