दरभंगा में 8 नवम्बर से चालू होगी हवाई यात्रा, स्पाइसजेट की तैयारी पूरी

डेस्क : केंद्र सरकार के उड़ान योजना के अंतर्गत जल्द ही बिहार के दरभंगा जिले से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई यात्रा चालू की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन की तैयारियां जोर-शोर पर हैं। ऐसे में बीते शनिवार को ही अनेकों ट्रकों द्वारा स्पाइस जेट के ट्रंक को हवाई अड्डे पर लाते ले जाते हुए देखा गया है। स्पाइसजेट के अधिकारियों से बात करने पर खुलासा हुआ कि फिलहाल रनवे को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ है परंतु जल्द ही हवाई सेवाएं दरभंगा जिले से चालू की जा सकती हैं। ऐसे में स्पाइसजेट की तैयारियां जोर-शोर पर है।

फिलहाल टिकट बुकिंग बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए ही की गई हैं और दरभंगा से 8 नवम्बर को हवाई जहाज़ अपनी पहली उड़ान भरेंगे। यह घोषणा सितम्बर 2020 में कर दी गई थी जिसको लेकर अनेको लोगो के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रहे थी। छठ के पर्व पर अमूमन इतनी ज्यादा भीड़ पर काबू पाना आसान नहीं होता है जिस कारण अब यह सहूलियत रहेगी की लोग आराम से अन्य राज्यों से बिहार की और आ सकेंगे।

आपको बता दें कि इन ट्रंक में बेहद ही जरूरी सामान जैसे कि टूलबॉक्स मेंटेनर बॉक्स इत्यादि को लेकर हवाई अड्डे तक पहुंचाया जा रहा है और इस तरह का कार्य तब ही किया जाता है जब हवाई सेवाएं चालू हो जाती हैं। ज्यादातर इन ट्रंक में सामग्रियां सुनिश्चित की जाती है। ऐसे में आपको जल्द ही हवाई सेवाएं वापिस से अपनी नॉर्मल दिनचर्या में देखने को मिलने वाली है जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई की टिकट बुकिंग चालू हो जाएगी।

आपको बता दें कि दरभंगा से काफी हवाई यात्री ऐसे हैं जो बहुत ही लंबे समय से इंतजार में है कि वह वापिस से हवाई यात्रा के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य जा सके ऐसे में एक यात्री से बातचीत के दौरान यह पता चला कि उसका 3 महीने से व्यवसाय आगे नहीं बढ़ पाया है और वह घाटे में चल रहा है। हवाई सेवाएं अगर जल्दी से जल्दी चालू की जाए तो अनेकों व्यवसाय जो नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं वह वापस पटरी पर आते नजर आ सकते हैं।